Covid 19: Sri Lanka Cricket Board ready to host IPL 2020, after BCCI postpones IPL | वनइंडिया हिंदी

2020-04-17 1,607

Sri Lanka Cricket chief Shammi Silva is going to write to the BCCI to offer to host the IPL in the island nation after the tournament had to be suspended yet again due to the coronavirus lockdown in the country.

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आइपीएल 2020 सत्र अगली सूचना तक स्थगित कर दिया, वहीं, श्रीलंका क्रिकेट ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के प्रति उत्सुकता जताई है। मालूम हो कि श्रीलंका में 250 के करीब कोरोना के केस हैं और वहां 10 से भी कम मृत्यु हुई हैं।

#SriLankaCricketBoard #IPL2020 #BCCI